मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के इंदौर (indore) में होली (holi) और होलिका दहन (Holika Dahan) की तिथि को लेकर 300 से ज्यादा ज्योतिषाचार्यों ने अहम बैठक की. बैठक में ये फैसला लिया गया कि 6 मार्च और 7 मार्च में कब होलिका दहन होनी चाहिए और कब होली खेला जाना चाहिए, विद्वानों के मुताबिक देश के पूर्वी भाग को छोडक़र सभी जगह होलिका दहन 6 मार्च को होना चाहिए और 7 को धुलेंडी यानी रंग का पर्व होना चाहिए. लेकिन देश के पूर्वी भाग में होलिका दहन 7 मार्च को होना चाहिए और 8 मार्च को रंग खेला जाना चाहिए. इसके लिए शास्त्र सम्मत तर्क भी बताए गए.
Chinese CCTV: दूर से सब कुछ देख सकता है ड्रैगन, विधायक ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में किया खुलासा
विद्वानों के मुताबिक प्रदोष काल होलिका दहन के लिए जरूरी है. इसको देखते हुए पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार एवं झारखंड में 7 मार्च को होलिका दहन होना चाहिए.