गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षा और विकास को लेकर शुक्रवार को गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, इस बैठक में गृह सचिव, NSA, आईबी चीफ, आर्मी चीफ, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल हुए.
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ समय से लगातार सुरक्षा बलों पर हमले हो रहे हैं. ऐसे में ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. शुक्रवार सुबह भी श्रीनगर में ग्रेनेड हमला हुआ जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद से केंद्र सरकार लगातार यहां कई योजनाओं को पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इससे पहले जनवरी में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में डिस्ट्रिक्ट गुड गवर्नेंस इंडेक्स (DGGI) लॉन्च किया था.