गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे ( Home Minister Amit Shah Bengal Visit ) पर हैं. 2021 के विधानसभा चुनाव ( West Bengal Assembly Elections 2021 ) के बाद प्रदेश में यह शाह की पहली यात्रा है. गुरुवार को शाह ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के फ्लोटिंग बॉर्डर आउटपोस्ट ( floating border outposts ) पर एक बोट एंबुलेंस का उद्घाटन किया. हिंगालगंज में इस दौरान वह खुद भी बोट पर सवार हुए और सुरक्षा का जायजा लिया. बीएसएफ की फ्लोटिंग आउटपोस्ट से सुंदरबन के इलाके में गश्त करने में खासी मदद मिलेगी, इसीलिए फ्लोटिंग बॉर्डर आउटपोस्ट (BOP) की संख्या अब और भी बढ़ाई गई है.
इससे पहले, हिंगालगंज कैंप में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने शाह का स्वागत किया था. शाह ने हरिदासपुर, बीरभूम में बीएसएफ जवानों के साथ भोजन भी किया. शाह ने उत्तर 24 परगना जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कहा- स्थानीय प्रशासन के सहयोग के बिना घुसपैठ और तस्करी रोकना मुश्किल है.
शाह दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं. वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
ये भी देखें- FICCI Tech Expo: ...जब Amit Shah ने उठाई राइफल और लगा डाला निशाना!