बीते मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना में एक खौफनाक घटना (horror story) सामने आई है. यहां एक 17 साल की युवती को अपनी पंसद का लड़का चुनने पर उसके पिता और चाचा ने पेड़ से लटकाकर मार डाला (hanged to death) और फिर शव को जला (burn the dead body) दिया. यह घटना जालना के पीरपिंपलगांव गांव की है, इस हफ्ते के शुरू में लड़की ने अपना घर छोड़कर प्रेमी के पास चली गई थी, जो उसका दूर का रिश्तेदार था. इसके पिता ने उनकी शादी कराने की बात कहकर लड़की को घर वापस बुलाया.
ये भी पढ़ें : Pathaan: तेवर दिखा रहे हैं शाहरुख खान? VHP बोली- माफी मांगे, रिलीज नहीं होने देंगे 'पठान'
लड़की तीन दिनों के बाद घर लौट आई, जहां उसकी शादी की सारी तैयारियां चल रही थी. इसमें कुछ रिश्तेदार भी पहुंच चुके थे. हालांकि उसकी शादी से ठीक पहले, उसके पिता और चाचा उसे मंडप से घसीटते हुए एक पेड़ के पास ले गए, फिर पेड़ से लटका कर उसकी जान ले ली. इतना ही नहीं उन्होंने सबूत मिटाने के लिए उसके शरीर को जला दिया. बाद में शाम को उन्होंने उसकी राख को एक बैग में रख दिया.