Hookah Ban in Karnataka: कर्नाटक (Karnatka) सरकार ने राज्य में हुक्का (Hookah) बैन करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले के तहत राज्य में हुक्का उत्पादों की खरीद और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया गया है. प्रदेश में युवाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 8 फरवरी की ब्रेकिंग न्यूज़
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने एक्स पर पोस्ट लिखकर इस बात की जानकरी दी है. इस दौरान मंत्री ने पोस्ट में लिखा, 'सार्वजनिक स्वास्थ्य और युवाओं की रक्षा के मकसद से कर्नाटक सरकार ने हुक्का पर बैन लगाने का निर्णय लिया है.' उन्होंने आगे लिखा, "हमारी सरकार हमारी भावी पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए काम कर रही है."