Karnataka Cofee Estate: कर्नाटक (Karnatak) के चिकमगलूर (chikkamagaluru) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. BJP के एक समर्थक जगदीश गौड़ा पर आरोप है कि उन्होंने अपने कॉफी बागान में 16 दलितों को कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा. उनके साथ अमानवीय बर्ताव करने का आरोप लगा है. आरोप है कि प्रताड़ित किए गए लोगों में एक गर्भवती महिला भी थी. पिटाई के चलते महिला का गर्भपात हो गया.
ये भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav: फफक-फफक कर रो पड़े अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल ने कंधे पर हाथ रखकर दी सांत्वना
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में जगदीश गौड़ा और उनके बेटे तिलक गौड़ा के खिलाफ दलितों पर अत्याचार के मामले में FIR दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल दोनों फरार हैं और तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav Funeral : पंचतत्व में विलीन हुए 'नेताजी', आंखों में आंसू लिए सैफई में उमड़ा जनसैलाब
मजदूरों में से एक मंजू की कथित तौर पर पिटाई
ABP न्यूज के मुताबिक 6 दलित परिवार पिछले तीन महीने से एस्टेट में काम कर रहे थे. वे कॉफी बागान के वर्कर्स कॉलोनी में रह रहे थे. मालिक ने 15 दिन पहले पड़ोसियों के साथ झगड़े के सिलसिले में मजदूरों में से एक मंजू की कथित तौर पर पिटाई की थी. इससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया.