उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (bahraich) में भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हुई जबकि 15 लोग घायल हो गए. घायल हुए लोगों में से चार की हालत नाजुक है और उनके इलाज की उचित व्यवस्था की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार सुबह साढ़े चार बजे बहराइच के जरवल इलाके के तपेसिपाह में रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार टक्कर से ये हादसा हुआ. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चलाया जा रहा है. हालांकि, हादसे की असल वजह का पता अभी नहीं चल सका है.
घटनास्थल पर मौजूद जिला अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के मुताबिक जयपुर से बरहाइच आ रही बस एक गलत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराई और हादसे ने छह लोगों की जिंदगी लील ली. जिला अधिकारी ने बताया कि सर्दियों के दौरान तराई क्षेत्र में कोहरा होने के चलते अक्सर भीषण सड़क हादसे होते हैं. इस हादसे से भी ऐसा लगता है कि लो विजिबिलिटी के चलते दोनों ड्राइवर एक-दूसरे को नहीं देख सके.