महाराष्ट्र के धुले में हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इस हादसे में 28 अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक तेज रफ्तार कंटेनर ने धुले जिले के शिरपुर तालुका में सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मारी.
शुरुआती जांच में पता चला कि ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ. हादसे के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
UP New: पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा आ गई 4 बच्चों की मां, पबजी खेलते-खेलते हो गया लड़के से प्यार