गुजरात के नवसारी(Navsari) में शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा (road accident)हो गया. इस हादसे में कार और बस के बीच सीधी टक्कर हो गई. इसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं कई लोगों के घायल होने की सूचना है. ये हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर वेसमा गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि चलती गाड़ी में बस चालक को हार्ट अटैक (heart attack)आ गया. इसकी वजह से वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और कार(car) में टक्कर मार दी.
ये भी देखे:पंत और सायरस मिस्त्री के हादसे में समानता नहीं, सीट बेल्ट ने बचा ली जान !
घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला है. इनमें से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, वहीं मृतकों के शव निकालकर पोस्टमार्टम (post mortem)के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस ने बताया कि शवों को निकालने के लिए दोनों गाड़ियों को काटना पड़ा है. इसकी वजह से घायलों तक राहत पहुंचने में थोड़ी देरी हुई है.
ये भी पढ़े: लक्षद्वीप में 17 आईलैंड्स पर नहीं जा सकेंगे टूरिस्ट, जानें क्यों लिया गया ये फैसला?