बिहार के रोहतास जिले में बुधवार तड़के भीषण सड़का हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी मृतक कैमुर के कुडारी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बताया गया कि ये सभी लोग झारखंड के रांची से अपने गांव लौट रहे थे और इसी दौरान उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई.
एक्सीडेंट का अहम कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है. स्कॉर्पियो गाड़ी में कुल 12 लोग सवार थे और ये टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी में मौजूद सभी लोग तरह फंस गए. हादसे में गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई.
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची NHAI की एंबुलेंस की मदद से सभी शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
LPG Price: घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कमी को लेकर क्या बोलीं देश की महिलाएं?