Horse in Local Train: ट्रेन में सफर तो इंसान करते हैं...लेकिन क्या आपने कभी घोड़े को ट्रेन में यात्रा करते देखा है. नहीं...! तो अब देख लीजिए. यह तस्वीर पश्चिम बंगाल के सियालदह-डायमंड हार्बर (Sealdah-Diamond Harbour) डाउन लोकल ट्रेन की है. लोकल ट्रेन में इंसानों के साथ घोड़ा भी सफर करते हुए दिखाई दे रहा है. वायरल पिक्चर (Viral picture) में देखा जा सकता है ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी पड़ी है और लोगों के बीच एक घोड़ा भी खड़ा हुआ दिख रहा है. इस तस्वीर को देख न आम लोग बल्कि भारतीय रेलवे (Indian railway) भी हैरान है. फिलहाल रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
अब सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं. Twitter पर निलेश कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, 'लोकल ट्रेन में आदमियों को गधे की तरह सफर करवाया जाता है, एक दिन घोड़े ने सफर कर लिया तो कौन सी बड़ी बात है.'
धर्म वीर ने फेसबुक पर लिखा, हां हां! घोड़ा ही है और बंगाल में लोकल ट्रेन के अंदर मस्ती में सफर कर रहा है. अर्पिता ने कहा, 'लोकल ट्रेन के अंदर घोड़ा! यह नया है... हमनें तो पहले गाय और बकरियों को देखा है.