Saligram Garg : बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के भाई के हंगामे वाले वीडियो ने एक नया मोड़ लिया है. अब इस मामले में दूल्हे का बयान सामने आया है.
दूल्हे आकाश ने बताया है कि शालिग्राम गर्ग ने नशे की हालत में बवाल किया. उसके हाथ में पिस्टल थी और उसने मुंह में सिगरेट दबा रखी थी. उसने बेवजह तोड़फोड़ और गाली गलौज शुरू कर दी.
दूल्हे ने बताया कि शालिग्राम बार बार कह रहा था कि यहां राई (छतरपुर का लोकगीत) मत बजाओ. वह हर समझाने वाले को भी पीटने लगता. हवा में फायरिंग और 5-7 लोगों की पिटाई के बाद वहां एक वैन आई और वे सभी दूल्हे के ससुर को बिठाकर बागेश्वर धाम ले गए. आधे घंटे बाद उन्हें छोड़ा गया. इन आधे घंटे में क्या हुआ, मुझे नहीं पता.
ये भी देखें- Bageshwar Dham: फिर विवादों में बागेश्वर धाम, अब धीरेन्द्र शास्त्री के भाई पर लगा संगीन आरोप