Howrah-New Delhi Rail Route: हावड़ा-नई दिल्ली रेल रूट पर धनबाद के पास बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. धनबाद और गोमो के बीच हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 8 लोग जिंदा जल गए हैं, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. कई दूसरे लोग भी बिजली तार की चपेट में आकर झुलस गए हैं.
दरअसल मजदूर रेल फाटक के पास पोल गाड़ रहे थे, और मजदूरों ने इसके लिए आगे सूचने नहीं दी थी. कहा जा रहा है कि पोल गाड़ते समय 25 हजार वोल्ट के ओवरहेड तार को छू गया. जिसके बाद करंट फैल गई और मजदूरों की मौत हो गई. दरअसल ऐसे काम के लिए ट्रैफिक ब्लाक की अनुमति लेनी होती है, क्रेन की मदद ली जाती है.
हादसे के बाद जो ट्रेनें जहां थीं, उन्हें वहीं रोक दिया गया. रेल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की जा रही है.