उत्तर प्रदेश पुलिस (up police) ने एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है जो पेशे से एक मल्टीनेशनल कंपनी (multinational company) में HR मैनेजर (HR manager) हैं, वो वर्क फ्रॉम होम कर रहा था लेकिन पुलिस का कहना है कि वो अपने शौक को पूरा करने के लिए आगरा (Agra) में चेन स्नैचिंग (chain snatching)कर रहा था. यूपी पुलिस ने आरोपी अभिषेक के कब्जे से बाइक, लूटी गई सोने की चेन, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी अभिषेक तमंचे का इस्तेमाल महिलाओं को डराकर चेन लूटने के लिए करता था.
Delhi News : दिल्ली के किराड़ी की पेंट की दुकान में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत
आरोपी HR मैनेजर का नाम अभिषेक ओझा है. गुरुग्राम की कंपनी में नौकरी में वो काम करता है. अभिषेक कोविड लॉकडाउन के बाद से आगरा में रहकर वर्क फ्रॉम होम कर रहा है. अपनी ऐश मौज के लिए वो अपराधी बन गया. पुलिस ने उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.