मंगलवार को कर्नाटक (Karnataka) के हुबली (Hubli) में यात्री बस और लॉरी की भीषण टक्कर में सात लोगों की मौत हुई जबकि 26 घायल हो गए. घायलों का हुबली के KIMS अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें लॉरी और बस चालक की भी मौके पर ही मौत (Death) हो गई.
ये भी देखें । कुत्ता पालने के लिए पड़ोसी से लेनी होगी इजाजत , इस शहर में नया फरमान...
पुलिस के मुताबिक ये हादसा आधी रात 12:30 से एक बजे के बीच हुआ. बताया गया कि पैसेंजर बस कोल्हापुर से बेंगलुरू जा रही थी कि तभी वो धारवाड़ की ओर जा रही एक लॉरी से टकरा गई. ये एक्सीडेंट तब हुआ जब पैसेंजर बस चालक, लॉरी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. शरुआती जांच में बस चालक की ही गलती बताई जा रही है. इस मामले में FIR दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.