महाराष्ट्र के लाटूर शहर के कई दुकानों पर अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आग लगने की वजह से हर तरफ अफरा तफरी मच गयी. लोग भागने लगे और शोर मचाने लगे. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से एक दुकान में आग लगी. इसने दूसरी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते कई दुकानें धू-धू कर चलने लगी. आस पास मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची