राजस्थान (Rajastha) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में गीजर की गैस लीक (geyser gas leak) होने से पति-पत्नी (Couple Died) की मौत का मामला सामने आया है जबकि उनके पांच साल के बच्चे की हालत नाजुक (Critical condition) बनी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शीतला अष्टमी पर रंग खेलने के बाद कपल और उनका बेटा बाथरूम में नहाने गए थे और उसी दौरान गीजर से निकली गैस से उनका दम घुट गया.
Surekha-yadav: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाकर रचा इतिहास, सुरेखा यादव बनीं पहली महिला लोको पायलट...
परिजनों ने बताया कि काफी देर तक जब बाथरूम का दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने उसे तोड़ा और अंदर घुसे तो देखा कि तीनों बाथरूम में बेहोश पड़े थे. तीनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया जबकि बच्चे का इलाज चल रहा है.