Hyderabad ATM Cash Loot: हैदराबाद में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ATM में दिनदहाड़े हुए लूट (Cash Loot) के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. टास्क फोर्स और डोमलगुडा पुलिस ने लूटपाट के चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों ने काली मिर्च स्प्रे का उपयोग करके एक व्यक्ति से 7 लाख रुपये लूटे थे.
एटीएम में लूट
सेंट्रल जोन कमिश्नर टास्क फोर्स के मुताबिक, 3 जुलाई को हिमायत नगर स्थित एक एटीएम में कैश जमा करने आए एक शख्स से चार लोगों ने 7 लाख रुपये लूट लिए थे. उन्होंने बताया कि, "जब शिकायतकर्ता एटीएम में नकदी जमा कर रहा था, तो आरोपियों ने काली मिर्च स्प्रे (pepper spray) का इस्तेमाल किया और उससे 7 लाख रुपये लूट लिए."
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, सरकारी स्कूल में सोते दिखे टीचर !
अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी केरल के रहने वाले हैं, इनकी पहचान "केरल के रहने वाले थानसीफ अली, मुहम्मद सहद, थानसीह बारिक्कल, अब्दुल मुहीस को उनके कब्जे से 3.25 लाख रुपये नकद के साथ पकड़ा गया. उनके कब्जे से स्प्रे बोतल और गाड़ियां भी बरामद की गई हैं.