Telangana Fire: हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में सोमवार सुबह आग लग गई. इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोगों के झुलस जाने की खबर है. आग एक अपार्टमेंट परिसर में स्थित एक गोदाम में लगी थी.
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. हालांकि जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाती तब-तक आग की चपेट में आने से छह लोगों की जिंगदी खत्म हो गई.
पुलिस ने बताया कि आग लगने के बाद अपार्टमेंट में फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया.