Hyderabad Honour killing: हैदराबाद (Hyderabad) में ऑनर किलिंग (Honour killing) का एक सनसनीखेज मामले सामने आया है. जहां एक मुस्लिम युवती से शादी करने पर युवक की हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद इस मुद्दे पर प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है. तेलंगाना (Telangana) के बीजेपी विधायक (BJP MLA) राजा सिंह ने इस मामले को लेकर सेक्युलर लोगों की चुप्पी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस्लामोफोबिया लॉबी और हेट क्राइम (Hate Crime) की रट लगाने वाले इस घटना पर मौन क्यों हैं? उन्होंने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सवाल किया है कि इसकी जांच होनी चाहिए कि इस हत्या में लड़की के परिवार शामिल है या किसी धार्मिक समूह ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: Lalitpur Rape Case: फरार SHO गिरफ्तार, अखिलेश ने पूछा- क्या थाने पर चलेगा बुलडोजर ?
बता दें कि मृतक की पहचान 25 साल के बिल्लापुरम नागराजू के रूप में हुई है. गौरतलब है कि बिल्लापुरम नागराजू ने अपने कॉलेज की मित्र 23 साल की सैयद सुल्ताना से दो महीने पहले ही शादी की थी. उन्होंने पुराने हैदराबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. उधर, मृतक नागराजू के परिवार वालों ने बताया कि दोनों की कॉलेज के जमाने से दोस्ती थी. नागराजू के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि लड़की के परिवार के लोगों ने नागराजू की हत्या की है.