Hyderabad News: हैदराबाद में 16 वर्ष के एक लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़के ने मंगलवार शाम अपने पिता को फोन किया था और कहा था कि वह आवासीय कॉलेज ( Residential college) में बेहद तनाव और परेशानी महसूस कर रहा है. इसे उसने एक साल से भी कम वक्त पहले जॉइन किया था.
लड़के ने पिता से रोते रोते मदद की गुहार लगाई थी. इसके बाद उसके पिता बेटे को एंटी एलर्जी दवा देने के लिए हॉस्टल पहुंचे लेकिन दवाएं बेटे तक पहुंचाई नहीं गईं. कुछ ही घंटों बाद 11वीं क्लास के इस स्टूडेंट को हैदराबाद के नजदीक नरसिंगी के जूनियर कॉलेज की क्लास में फांसी पर लटका पाया गया.
ऐसी जानकारी मिली है कि पढ़ाई के तनाव और कॉलेज की ओर से ज्यादा नंबर लाने के दबाव की वजह से उसने ये कदम उठाया है. सुसाइड नोट में माता-पिता, बड़े भाई, दोस्तों से उसने माफी मांगी है.
ये भी देखें- Statue Marriage: प्यार, सुसाइड और फिर शादी...! अमर हो गई गणेश और रंजना की लव स्टोरी