Dog Attack in Hyderabad: हैदराबाद में आवारा कुत्तों ने 5 साल के बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला. मामला हैदराबाद के अंबरपेट (Amberpet in Hyerabad) का है. रविवार को हुई घटना का पूरा वीडियो CCTV में कैद हो गया. घटना जिस कॉम्प्लैक्स में हुई, वहीं पर लड़के के पिता सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) हैं. बच्चे का नाम प्रदीप बताया जा रहा है. वह अपने पिता के साथ काम पर गया था और यहीं पर कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया.
CCTV फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बच्चा अकेले चल रहा है, तभी 3 कुत्ते उसकी ओर बढ़ते हुए आते हैं और उसे घेर लेते हैं. बच्चा घबराकर भागने की कोशिश करता है लेकिन कुत्ते उसके पास आ जाते हैं और उसे जमीन पर गिरा देते हैं.
कुत्ते, बच्चे के कपड़े खींचते हैं लेकिन इसी दौरान वह चंगुल से छूटने की कोशिश भी करता है. जैसे ही उठता है, कुत्ते फिर से उसे गिरा देते हैं.
ये भी देखें- Kuno National Park: क्या चीते कुत्तों से डरते हैं