Hyderabad: हैदराबाद के एक हॉस्टल में कुछ छात्रों ने मिलकर एक लॉ छात्र (student) की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस मामले में पुलिस ने 8 छात्रों (detained) को हिरासत में लिया है और कुल 12 छात्रों पर हत्या (attempt to murder) के प्रयास का केस दर्ज किया गया है. दरअसल छात्र को पहले खूब पीटा गया और धार्मिक नारे लगवाए गए. इस घटना का एक वीडियो वायरल (video viral) हो गया है. पीड़ित छात्र का नाम हिमांक बंसल (himank bansal) है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सीनियर्स उसे पीटते हुए उससे धार्मिक नारे लगवा रहे हैं.
NDTV की खबर के मुताबिक घटना 1 नवंबर की है. खबर है कि पहले पीड़ित हिमांक बंसल ने सोशल मीडिया पर पैगम्बर मोहम्मद (prophet mohammed) के खिलाफ टिप्पणियां की थीं. उसका यह चैट संस्थान में वायरल हो गया, जिसके बाद आरोपी छात्रों ने छात्र को पीटा. पुलिस का कहना है कि हिमांक की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. हिमांक की शिकायत के मुताबिक उस पर शारीरिक और यौन हमला (physical and sexual assault) किया गया. रैंगिग, मारपीट और छात्र को प्रताड़ित करने के मामले में कॉलेज प्रशासन ने आरोपी छात्रों को संस्थान से निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: प्रेमिका के शव के 35 टुकड़े करने वाला ' कातिल आशिक' गिरफ्तार, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
वीडियो में देख सकते हैं... एक आरोपी कहता है, ''हम उसकी विचारधारा को ठीक करना चाहते हैं. हम उसे इतना मारेंगे के वे कोमा में चला जाएगा और उसे एक नई दुनिया याद आएगी. उनमें से एक छात्र पीड़ित का बटुआ छीन लेता है और दूसरे से कहता है, "जितना पैसा चाहिए, ले लो."
यह भी पढ़ें: Video: गडकरी और तेजस्वी की खूबसूरत तस्वीर, अमेरिका से अच्छी होंगी बिहार की सड़कें