I&B Ministry cautions TV channels: सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने 9 जनवरी को देशभर के टीवी चैनलों को परामर्श जारी करते हुए कहा है कि वे परेशान करने वाले वीडियो और तस्वीरों का टेलीकास्ट बंद करें. टीवी चैनलों को आगाह करते हुए कहा गया है कि खून, शवों और शारीरिक हमले की तस्वीरें तकलीफ पहुंचाती हैं.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि टीवी चैनल, सोशल मीडिया से हिंसक वीडियो उठाकर बगैर किसी एडिटिंग के दिखा रहे हैं और ये बच्चों-महिलाओं पर बुरा असर डाल रहे हैं. मंत्रालय ने कहा कि टीवी चैनल ने शवों और उसके चारों ओर खून के छींटे, हिंसा और ऐक्सिडेंट, घायल लोगों के फुटेज और तस्वीरों को दिखाया है और यह परेशान करने वाला है.
ये भी देखें- 104 YouTube चैनल, 5 ट्विटर हैंडल और 6 वेबसाइट के खिलाफ एक्शन, देश विरोधी मुहिम के आरोप