पटना से दिल्ली (Patna to Delhi flight) जा रही इंडिगो की फ्लाइट में 180 यात्रियों की सांसे उस वक्त अटकी गई, जब एक पैसेंजर ने कहा- मेरे बैग में बम है... आनन-फानन में फ्लाइट को रोक दिया गया, सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया, कार्गो से सामान भी उतारे गए, सुरक्षा कर्मी और बम निरोधक दस्ता पूरे सामान और विमान की तलाशी लेता रहा लेकिन न तो बम मिला (Patna airport bomb) और न ही विस्फोटक. जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
क्या था मकसद ?
खबरों के मुताबिक इंडिगो की इस फ्लाइट (Indigo Flight) में अपने माता-पिता के साथ पटना से दिल्ली जा रहे गुरप्रीत नाम के एक युवक ने खुद ही कहा कि उसके बैग में बम है. इसके बाद उसके बैग की तलाशी ली गई, लेकिन बम नहीं मिला. फिलहाल युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार रात 9 बजे इंडिगो के विमान में बम होने से संबंधित कॉल आई थी. इसका मकसद विमान को लेट करना हो सकता है.
UP News: पेट्रोल पंप में घुसी यूपी Roadways Bus, उड़ गए परखच्चे