MiG Crash in Rajasthan Barmer: राजस्थान में बड़ा विमान हादसा हुआ है. वहां बाड़मेर में वायुसेना का एक मिग एयरक्राफ्ट (Mig-21) क्रैश हो गया है. मिग में दो पायलट सवार थे. इस दर्दनाक हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: Karnataka: कर्नाटक में एक और युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, इलाके में धारा 144 लागू
हादसा इतना भयानक था कि मिग का मलबा आधे किलोमीटर दूर तक बिखर गया था. ये क्रैश बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव में हुआ है. क्रैश की सूचना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
वहीं, मिग-21 हादसे में भारतीय वायुसेना ने बयान जारी करते हुए दोनों पायलटों की मौत की पुष्टि की है. ये उड़ान एक ट्रेनिंग उड़ान थी. दुर्घटना किस वजह से हुई फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.