गुजरात के साबरकांठा(Sabarkantha) जिले में एक IAS अधिकारी की पिटाई हुई है. खबर है कि एक गांव में मछली पकड़ने की गतिविधियों से जुड़े लोगों के ग्रुप ने आईएएस अधिकारी नितिन सांगवान (Nitin Sangwan) को कथित तौर पर बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की.
ये भी देखे: होली पर महंगी पड़ी लापरवाही, दिल्ली में थार ने 10 लोगों को कुचला, 2 की मौके पर मौत
पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा
ऐसा माना जा रहा है कि एक मछली पालन परियोजना (fish farming project)में कथित अनियमितताओं का पता चलने के कारण यह घटना हुई. साबरकांठा पुलिस के मुताबिक IAS अधिकारी सांगवान सोमवार को अपने कर्मचारियों के साथ गांव के दौरे पर थे, तभी उन पर हमला हुआ और चोटें आईं. लेकिन अब वह खतरे से बाहर हैं. पुलिस(police) ने अधिकारी पर हुए हमले के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़े: गुजरात में दिखी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दोस्ती की झलक, क्रिकेट मैच देखने पहुंचे मोदी-एंथनी