IAS Tina Dabi: चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी के घर से जल्द ही नई खुशखबरी आने वाली है. राजस्थान कैडर की IAS अधिकारी और जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी(jaisalmer dm tina dabi) मां बनने वाली हैं. यही वजह है कि मैटरनिटी लीव के लिए उन्होंने कार्मिक विभाग को पत्र लिखा है.
खास बात यह है कि उनके गर्भवती होने का खुलासा पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए बुजुर्ग महिलाओं ने किया था. महिलाओं ने तो उन्हें बेटा होने का भी आशिर्वाद दिया था. हालांकि, टीना डाबी ने कहा था कि बेटा हो या बेटी कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि, सभी एक समान हैं. आपको बता दें कि दिल्ली की रहने वाली टीना डाबी 2015 बैच की टॉपर हैं. उन्होंने पिछले साल 22 अप्रैल को आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी की थी.
बताया जा रहा है कि टीना डाबी (IAS Tina Dabi) मैटरनिटी लीव पर जाने से पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर में ही नॉन फील्ड पोस्टिंग चाहती हैं और अपने पत्र में उन्होंने इसके लिए अनुरोध भी किया है. पिछले साल 22 अप्रैल को जयपुर में टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी हुई थी.
इस हाई प्रोफाइल शादी में पारिवारिक सदस्यों के अलावा चुनिंदा गेस्ट ही मौजूद थे. दोनों की शादी मराठी-राजस्थानी रीति रिवाज से हुई थी. टीना की यह दूसरी शादी है.
आपको बता दें कि टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें भी राजस्थान कैडर ही मिला है और उन्होंने आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार के साथ इसी साल अप्रैल में कोर्ट मैरिज की है. हालांकि, उनकी या फिर आईपीएस अधिकारी मनीष की ओर से इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया गया है.