Rain Alert: देशभर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर सुनाई है. आने वाले दिनों में यूपी-दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कई इलाकों में बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है.
आपके राज्य में कब होगी बारिश ?
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 5 से 8 मई तक बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 4 और 5 मई को...जबकि पंजाब, राजस्थान में चार मई को बारिश होने जा रही है. इस दौरान तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया गया है.
पहाड़ी राज्यों के लिए अनुमान
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तीन से छह मई के बीच बारिश, आंधी तूफान और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.
यहां होगी हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके अलावा, आंधी तूफान और बिजली कड़कनेकी भी चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: धमाकों का LIVE VIDEO, कई झोपड़ियां जलकर राख...Karnataka में हाहाकार