Mumbai Rains: एक दो दिन की राहत के बाद मुंबई में आज फिर भारी बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई में 17 और 18 अक्टूबर को भारी बारिश की आशंका जताई है और येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बिजली चमकने के साथ तेज बारिश होगी. आईएमडी ने मुंबई (Mumbai), ठाणे (Thane), रायगढ़ (Raigad), पालघर (Palghar) सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों के लिए मंगलवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी (Yellow Alert) किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 अक्टूबर के बाद मौसम शुष्क रहेगा लेकिन 19 अक्टूबर को हल्की बारिश हो सकती है हालांकि इसके बाद राज्य से पूरी तरह मानसून की विदाई हो जाएगी और बारिश का दौर खत्म हो जाएगा.
Crop ruined in North India: बारिश बनी काल! धान और गन्ने की फसलें बर्बाद- जानिए कैसा रहेगा मौसम
आपको बता दें कि पिछले दस सालों में अक्टूबर के महीने में महाराष्ट्र में कभी इतनी अधिक बारिश दर्ज नहीं की गई है, जितनी इस साल हुई है. कहा जा रहा है कि शुक्रवार को मॉनसून महाराष्ट्र के उत्तरी भाग से तो विदा हो चुका है और अब राज्य के अन्य हिस्सों से भी इसके लौटने की संभावना जताई जा रही है.
उत्तर भारत के मौसम की बात करे तो उत्तर-पश्चिमी हवाएँ उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में चल रही है. इसकी वजह से दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम शुष्क रहेगा हालांकि सुबह ठंड रहेगी. पूर्वी भारत में नम हवाएँ चल रही है. इसके कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी और मौसम शुष्क बना रहेगा. जबकि पूर्वोत्तर भारत और दक्षिणी ओड़ीशा में हल्की बारिश जारी रहेगी.