उत्तर प्रदेश के हरदोई (hardoi)के 10 गांव में मक्खियों (bees)की वजह से एक भी शादी नहीं हो पा रही है. कोई भी अपनी लड़की इन गांवों में ब्याहने को तैयार नहीं है. इन मक्खियों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि यहां की बहुएं भी अब ससुराल छोड़कर मायके चली जा रही हैं. पत्नियों का साफ कहना है कि पति या तो गांव छोड़े या वह घर छोड़ रही हैं.
ये भी देखे:खेलते समय 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन पर CM शिवराज की नजर
इस साल नहीं हुई एक भी शादी
मक्खियों (bees)की वजह से इन गांवों में अब कोई नई शादियां नहीं हो रही हैं. मीडिया से गांव वाले अपनी समस्या बताते हुए कहते हैं कि गांव में इस साल एक भी शादी नहीं हुई. लड़कों के लिए रिश्ते तो कई आएं, लेकिन सब गांव (village)की स्थिति देखकर वापस लौट गए. मक्खियों की वजह से स्थिति इतनी भयावह है कि कोई भी बाप अपनी बेटी को यहां ब्याहने को तैयार नहीं है. गांव वालों की तरह मक्खियों से निपटने में यहां का प्रशासन भी लाचार दिख रहा है.
ये भी पढ़े:8 माह की गर्भवती महिला को अबॉर्शन की अनुमति, दिल्ली HC का फैसला