Bengaluru Clashes: बेंगलुरु में 'जय श्री राम' के नारे पर हुए विवाद में तीन लोगों को बुरी तरह पीटे जाने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जय श्री राम' के नारे पर कुछ लोगों के बीच बुरी तरह हाथापाई हुई जिसमें तीन लोगों की डंडों से पिटाई की गई. इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जबकि दो को हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: एकबार फिर टारगेट किलिंग से दहला जम्मू-कश्मीर, बिहार के युवक को किसने बनाया निशाना?
मिली जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में रामनवमी के मौके पर ये विवाद हुआ. गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दंगा करने जैसी धाराओं में मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस की मानें तो पवन कुमार, राहुल और बिनायक नाम के तीन लोग टू-व्हीलर पर हाथों में झंडा लिए हुए थे और 'जय श्री राम' का नारा लगा रहे थे. रास्ते में उन्हें युवकों ने रोका और उनकी पिटाई करना शुरू कर दिया.