Bihar News: बिहार में आकाशीय बिजली (Lightning) हर साल तबाही मचाती है. यहां बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई. राज्य के अरवल जिले (Arwal) के चार अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से 4 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा वज्रपात से ही रोहतास में 2, मुजफ्फरपुर में 1, बांका में 1, पूर्वी चंपारण में 1 और नालंदा में 1 व्यक्ति की मौत हो गई.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का अनुपालन करें.
यह भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली में जलभराव से बड़ा हादसा, तीन बच्चों की डूबने से मौत
मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान लोग खुद और अपने मवेशियों को बाहर ना निकालें. मौसम साफ होने के बाद ही अपना काम करें. घर से बाहर आंधी के दौरान सतर्क रहें और पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें.