बिहार के जुमई में बालू माफिया द्वारा एक दारोगा की हत्या किए जाने का मामला सामने आने से हड़कंप मचा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सड़क पर अवैध रेत परिवहन की चेकिंग के दौरान दारोगा को ट्रैक्टर से कुचल दिया गया.
इस मामले में एक अन्य पुलिकर्मी के गंभीर रूप से घायल होने की भी बात कही जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, सुबह सात बजे अवैध बालू के परिवहन की सूचना पाकर दारोगा अपनी टीम के साथ चेकिंग करने पहुंचे.
इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर जिस पर बालू लदी थी, रौंदते हुए आगे बढ़ गया.
मृतक दारोगा की पहचान वैशाली निवासी प्रभात रंजन के तौर पर हुई और वो 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे.