पंजाब सरकार (Punjab Government) ने राज्य की जेल (Punjab Jail) में नियमों में बदलाव करते हुए कैदियों के लिए खास सुविधा की शुरुआत की है. अब जेल में कैदी अपने जीवनसाथी के साथ निजी पल बिता सकेंगे. इसके लिए एक खास कमरा बनाया गया है. इस कमरे में मुलाकात के दौरान कपल शारीरिक संबंध (Physical relationship) भी बना सकते हैं. ये थोड़ा हैरान करने वाला है, लेकिन सच है. अब जेल में बंद कैदी अपने जीवनसाथी के साथ दो घंटे का समय बिता सकेंगे.
BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरजीत सिंह (गोइंदवाल जेल में बंद कैदी) इस सुविधा का फायदा उठाने वाला पहला कैदी है. उसने बताया कि जेल में कैदी अकेलापन महसूस करता है और डिप्रेशन में रहता है, लेकिन पिछले दिनों जब मेरी पत्नी मुझसे मिलने आई तो हमने एक कमरे में एकांत के कुछ घंटे बिताए. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बड़ी राहत की बात थी."
4 जेलों में मिलेगी सुविधा
आपको बता दें कि अभी तक कैदियों को किसी भी मिलने आने वाले वाले से शारीरिक संपर्क की इजाजत नहीं थी. ये सुविधा पंजाब की 4 जेलों में मिलेगी. जिसमें इंदवाल साहिब, नाभा (Nabha Jail), लुधियाना (Ludhiana Jail) और बठिंडा महिला जेल (Bathinda Women Jail) भी शामिल है. लेकिन यह सुविधा अभी हर अपराधी के लिए नहीं है. कुख्यात अपराधी, गैंगस्टर और यौन अपराधों से जुड़े मामलों में सजा काट रहे कैदियों को यह सुविधा नहीं मिलेगी.
Flying Fish Video: पानी के ऊपर प्लेन की तरह उड़ती है ये मछली, उड़ान देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
हाईकोर्ट में की थी फरियाद
आपको बता दें कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में इसी साल कुछ ऐसे मामले पहुंचे हैं. जिनमें वंश बढ़ाने के लिए अपील की गई थी. मार्च 2022 में गुरुग्राम की एक महिला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंची. महिला ने जेल में बंद पति से शारीरिक संबंध बनाने की इजाजत मांगी थी. महिला ने दलील दी कि वह अपना वंश आगे बढ़ाना चाहती है.