Independence day: देश के कई हिस्सों में तिरंगा यात्रा (tiranga yatra) के दौरान झड़प (clash) की खबरें हैं. लखनऊ (lucknow) के बंग्ला बाजार इलाके में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच मारपीट के बाद पथराव (stone pelting) हुआ. इस घटना में एक युवक घायल होने की सूचना है. झड़प के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए. स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. घटनास्थल से मिल रहे वीडियो में ईंट और पत्थर भी चलते दिखाई दे रहे हैं.
वहीं सोमवार को तेलंगाना (telangana) के जनगांव (Jangaon) जिले में TRS और BJP के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लाठियां चली. देवरुपपाला में झड़प के दौरान पथराव भी हुआ, जिसमें दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तत्काल स्थिति को काबू में कर लिया. पुलिस ने कहा है कि अगर शिकायत मिली तो मामला दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Made in India Howitzer: पहली बार दागी गईं स्वदेशी तोप, सलामी से निखरा आजादी का रंग, जानिए ATAGS की ताकत
दरअसल तेलंगाना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार प्रजा संग्राम यात्रा निकाल रहे थे. इसी दौरान जंगगांव में बीजेपी और टीआरएस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. कुछ ही देर में मामला गर्मा गया और दोनों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.