Bihar: बिहार के मोतिहारी से एक वायरल वीडियो (Viral video) ने नीतीश सरकार (Nitish Kumar) की पोल खोल दी है. दरअसल एक फरवरी से बिहार बोर्ड (Bihar board exam) के इंटर की परीक्षा की शुरुआत हुई है. कॉलेज में पर्याप्त लाइट नहीं होने के कारण पुलिस की गाड़ी से लाइट (Car light) जलाई गई, तब जाकर छात्रों ने एग्जाम दिया. मोतिहारी के महाराजा हरेंद्र किशोर इंटर कॉलेज में हिंदी की परीक्षा 1:45 बजे की जगह 4 बजे से शुरू हुई.
पहले तो समय पर छात्रों को प्रश्न पत्र नहीं मिला, उसके बाद अंधेरा होने पर कॉलेज में पर्यापत लाइट की व्यवस्था नहीं थी. कई छात्रों तक रोशनी ना पहुंचने पर वहां मौजूद पुलिस गाड़ी की हेडलाइट जला परीक्षा पूरी करवाई गई. इसके अलावा यहां छात्रों के बैठने के लिए भी ठीक से व्यवस्था नहीं की गई थी, जिस कारण भी अभिभावकों ने खूब हंगामा किया.
यह भी पढ़ें: London's Heathrow: यह कोई चमत्कार से कम नहीं! देखिए कैसे हवा ने बिगाड़ा British Airways का बैलेंस
वहीं अधिकारियों का कहना है कि लड़कियों को अरेंज करने में परेशानी हुई. इसी कारण प्रश्नपत्र समय से नहीं बंट सका. हालांकि रोशनी को लेकर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली.