Noida News: दिल्ली से कुछ ही दूर...मतलब 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर जब एक बेटे ने अपने पिता से खाने के लिए खाना मांगा तो उसपर हमला हो गया. एक रिपोर्ट के मुताबित नोएडा के एक गांव में पिता ने खाना मांगने पर अपने 14 साल के बेटे को पीट-पीट कर घायल कर दिया. लड़के को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल लड़के की मां ने रविवार रात को नोएडा के एक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति ने उसके 14 वर्षीय बेटे की पिटाई की तथा धारदार वस्तु से उस पर वार भी किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें: UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सड़क किनारे खड़े 6 लोगों को ट्रक ने कुचला, 3 की मौके पर ही मौत
पीड़िता और उसका पति दोनों मजदूरी करते हैं. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, जब वह काम पर बाहर गई थी, तब उसका पति घर पर था. इसी दौरान लड़के ने जब भूख लगने पर अपने पिता से खाना मांगा तो इस बात से आक्रोशित होकर पिता ने उसे घर में बंद कर उसकी पिटाई की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.