Odisha: ओडिशा में ऑनलाइन गेम में हारने के बाद 24 वर्षीय एक युवक ने ब्लेड से अपना गला कथित तौर पर रेत लिया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम जरपाड़ा थाना क्षेत्र के जेरेंग गांव में हुई.
बताया गया कि सौम्य रंजन नायक नाम के व्यक्ति का कटक के एक अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नायक मोबाइल फोन पर एक गेम खेल रहा था जिसमें वह तीन बार हार गया, जिसके बाद उसने अपना गला रेत लिया.
इस मामले के बाद से ही युवक के परिजन काफी उदास हैं और बेटे को अच्छा इलाज देने की हसंभव कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी कई राज्यों में छोटे बच्चों के ऑनलाइन गेम्स के दौरान छत से कूदने के कई मामले सामने आए थे.