Punjab Weather Today: बाढ़ और बारिश (flood and rain) से जो राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं उनमें पंजाब का भी नंबर आता है. यहां हाल में आई बाढ़ में 41 लोगों की मौत (41 people died) हुई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 1600 लोग राहत शिविर (relief camp) में रह रहे हैं. सरकार और बचाव एजेंसियों ने जलमग्न क्षेत्रों से करीब 27 हजार लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. पंजाब का रूपनगर, एसएएस नगर, पटियाला और संगरूर (Rupnagar, SAS Nagar, Patiala and Sangrur) बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं.
वैसे तो पंजाब के 19 जिले हैं, जहां बाढ़ और बारिश ने तबाही मचाई है. इनमें तरनतारन, फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, होशियारपुर, रूपनगर, कपूरथला, पटियाला, मोगा, लुधियाना, एसएएस नगर, जालंधर, संगरूर, एसबीएस नगर, फाजिल्का, गुरदासपुर, मानसा, बठिंडा और पठानकोट समेत 19 जिले हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi- NCR Rain: फिर बारिश में डूबा दिल्ली-एनसीआर, सड़कों पर रेंग रही हैं गाड़ियां- देखें Video
पंजाब और हरियाणा के कई जिले हाल में भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं. जिससे दैनिक जीवन पर असर पड़ा है और व्यापक स्तर पर आवासीय एवं कृषि भूमि बाढ़ से प्रभावित है.