Rajasthan Politics: राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कैबिनेट से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Sacked minister Rajendra Gudha) के साथ विधानसभा (Assembly) में तो अजीब नजारा देखने को मिला. उन्होंने रोते हुए कहा कि लगभग 50 लोगों ने मुझ पर हमला किया, मुझे मुक्का मारा, लात मारी और कांग्रेस नेताओं ने मुझे विधानसभा से खींचकर बाहर निकाल दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष ने मुझे बोलने तक नहीं दिया. मेरे ऊपर आरोप लगे कि मैं बीजेपी के साथ हूं. मैं जानना चाहता हूं कि मेरी गलती क्या है?
यह भी पढ़ें: Sanjay Singh Suspended: राज्यसभा से पूरे सेशन के लिए सस्पेंड हुए संजय सिंह, AAP ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण
राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने एक लाल डायरी का जिक्र किया है. उनका दावा है कि जो डायरी उनके पास है. उस डायरी में अशोक गहलोत के कारनामे लिखे हैं. गुढा ने दावा किया कि अगर वे इस डायरी का खुलासा कर देते तो अशोक गहलोत मुख्यमंत्री ना होकर जेल में होते.