मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में पहली बारिश ने भ्रष्टाचार की कलई खोलकर रख दी है. करोड़ों की लागत से बनी जामनी पुल में दरार पड़ने से उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. हैरान करने वाली बात है कि मौसम की पहली बारिश भी पुल नहीं झेल पाया. बता दे कि करीब पांच महीने पहले ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा में इस पुल का लोकार्पण किया था. दरार की सूचना पर निवाड़ी प्रशासन हरकत में आया और उस जगह पर पत्थर और बैरिकेड लगाकर आवागमन रोक दिया गया है जहां दरारें पड़ी हैं.
ये भी पढ़े: पूर्वांचल एक्सप्रेस पर गरजे लड़ाकू विमान, एयरस्ट्रिप पर रनवे तैयार
यह पुल मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ और उत्तर प्रदेश के झांसी को जोड़ने वाली सड़क पर बना है. पुल में आई लंबी दरार से प्रशासन की सांसें ऊपर-नीचे हो गईं. जामनी नदी का पुल 820 मीटर लंबा है, जिसमें 150-150 मीटर दोनों तरफ एप्रोच रोड बनाया गया है, जिसकी लागत 45 करोड़ रुपये है. इस पुल के बन जाने से लोगों को 30 किलोमीटर का सफर कम तय करना पड़ता है.