मध्यप्रदेश के उज्जैन के नागूलाल महाविद्यालय में प्रोफेसर और प्रिसिंपल के बीच मामली बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई...इसका वीडियो वायरल हो गया है
दरअसल ये मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) की घट्टिया विधानसभा में मौजूद स्वर्गीय नागूलाल महाविद्यालय का है. यहां रोज 5 किमी वॉक को लेकर प्रिसिंपल और प्रोफेसर में इतना विवाद हुआ कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई. प्रिंसिपल डॉ. शेखर मेदमवार को उनके ही सहायक प्रोफेसर ब्रह्मदीप अलुने ने बुरी तरह पीट दिया.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि प्रोफेसर ब्रह्मदीप अलुने पहले तो आराम से बात करते हैं फिर अचानक ही प्रिसिंपल पर टूट पड़ते हैं... इस दौरान वे टेबल पर रखी चीजें भी प्रिंसिपल पर फेंक रहे हैं. शोर-शराबा बढ़ने पर कॉलेज स्टाफ के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच जाते हैं और बीच-बचाव कर मामले को शांत कराते हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दिलचस्प ये है कि ये कॉलेज मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री के गृह जिले में है.