UP News: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में यमुना नदी (Yamuna River in Kaushambi) से अवैध रूप से डॉल्फिन (dolphin) मछली पकड़ने और उसे खाने के आरोप में 4 मछुआरों पर FIR दर्ज (FIR lodged against 4 fishermen) किया गया है. 23 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना के एक कथित वीडियो पर पुलिस द्वारा संज्ञान लेने के बाद मछुआरों में से एक को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई एक वन रेंजर की शिकायत के बाद की गई थी. कौशाम्बी के पिपरी थाना प्रभारी के अनुसार, मछुआरों ने डॉल्फिन को नदी से बाहर निकाला और अपने कंधे पर उठाकर घर ले गए थे, जहां उन्होंने उसे पकाया और खाया.
यह भी पढ़ें: मेसी का जादू बरकरार, 808 बकरियों के जरिए किया गया लियोनल का सम्मान
आरोप है कि कौशाम्बी के नासिरपुर गांव में यमुना नदी में मिली डॉल्फिन को मछुआरों ने शिकार कर अपना निवाला बना लिया. डॉल्फिन पकड़ने का एक फोटो वायरल होने पर वन विभाग को प्रकरण की जानकारी हुई.