ओडिशा (Odisha) में दृश्यम (Drishyam) फिल्म जैसी घटना सामने आई. यहां नयागढ़ जिले में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर शव को घर में दफना दिया. इस मामले में मृतक प्रकाश के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और घर को खोदकर शव बरामद किया. 'दृश्यम' फिल्म जैसी इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई.
पुलिस के मुताबिक, प्रेम संबंधों के चलते पत्नी ने ऐसा किया. फिलहाल प्रकाश की पत्नी, पत्नी के प्रेमी और उसकी मां को हिरासत में लिया है.