Independence Day: 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश का कोना-कोना तिरंगे के रंग में रंग गया है. इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर में एक पुल को तिरंगे के रंग की लाइटों से जगमगा दिया गया.
तिरंगे के रंग में सराबोर डोडा स्थित गणपत ब्रिज का नज़ारा 13 अगस्त की शाम देखते ही बन रहा था. यहां लोगों ने एक बड़ा तिरंगा बैनर लेकर तिरंगा यात्रा भी निकाली.
इस दौरान ब्रिज पर कड़ी सुरक्षा भी देखी गई. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद लोगों से “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने की अपील की है.
पीएम मोदी ने लोगों से 15 अगस्त पर अपनी डीपी में भी तिरंगे की तस्वीर लगाने का आग्रह किया है.