15 अगस्त (15 August) के मौके पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के सिनेमाघरों में फ्री में फिल्में दिखाई जाएगी. इसके तहत शहर के तमाम सिनेमाघरों में देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएगी. इस बाबत लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार (DM Suryapal Gangwar) की ओर से बकायदा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga: श्रीनगर की डल झील में शान से लहराया तिरंगा, कश्मीरियों ने शिकारा पर निकाली तिरंगा रैली
डीएम के आदेश में सिनेमा हॉल के नाम भी जारी किए गए हैं. इसके साथ ही सिनेमा हॉल के मैनेजर का नंबर और जो फिल्म दिखाई जाएगी उनके नाम भी बताए गए हैं. आदेश के मुताबिक आलमबाग (Alambagh) स्थित कृष्णा कार्निवाल सिनेमा हॉल में 'मैच ऑफ लाइफ' (Match of Life) फिल्म दिखाई जाएगी. जबकि अन्य सभी सिनेमा हॉल में 'रॉकेटरी' (Rocketry) फिल्म दिखाई जाएगी.
इसे भी पढ़े: Viral Video: हापुड़ में पुलिस से हाथापाई करना नशेड़ियों को पड़ा भारी, चार गिरफ्तार
मुफ्त में फिल्म देखने के लिए टिकट पहले आओ, पहले पाओ (First Come First Serve) के आधार पर दिया जाएगा. बता दें कि सबसे अधिक 228 लोग वेव मल्टीप्लेक्स और 123 दर्शक गोमती नगर के आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स में एक साथ फ़िल्म देख सकते हैं.