Lal chowk, Srinagar: देश आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75वीं वर्षगांठ बना रहा है. देश के हर राज्य में आजादी के इस महापर्व पर जश्न का माहौल देखा गया. श्रीनगर में भी आजादी का जश्न मनाया गया. श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा लहराया गया (the tricolor was hoisted). श्रीनगर के लाल चौक पर जिस जोश और उत्साह के साथ युवाओं ने तिरंगा फहराया, उससे हर भारतवासी का सीना गर्व से फूल गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति अपने शरीर को तिरंगे में रंगा हुआ है और हाथों में तिरंगा लहरा रहा है. वे जोश और उत्साह के साथ वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Independence Day: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने किया डांस
बता दें, जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में हर घर तिरंगा अभियान जोरों से चल रहा है. लोगों ने इस अभियान में जमकर हिस्सा लिया और अपने-अपने घरों पर झंडे फहराया. पिछले कुछ सालों से लाल चौक पर तिरंगा फहराना आम बात हो गई है, जो पहले चुनौतीपूर्ण थी.