India 5G Launch: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में 5G इंटरनेट सर्विस लॉन्च कर दी है. 5G के लॉन्चिंग के बाद पीएम ने दिल्ली के प्रगति मैदान में चार दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress IMC 2022) के पवेलियंस का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने रिमोट वाली कार चलाने और पहनने योग्य उपकरणों के माध्यम से वर्चुअल रियलिटी का आनंद लिया. साथ ही घरेलू स्टार्टअप को 5जी उपयोग के मामले बनाने के लिए प्रोत्साहित किया.
स्वीडिश दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एरिक्सन (Ericsson booth) के बूथ पर मोदी ने 5जी-सक्षम समाधान के जरिए स्वीडन की एक कार (Modi drove a Swedish Car) चलाई. उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, आपदा प्रबंधन आदि में भारत की वास्तविक समय की समस्याओं को हल करने के लिए 5जी समाधान विकसित करने की दिशा में काम कर रहे लगभग 100 घरेलू स्टार्टअप के एक संघ के एक बूथ का भी दौरा किया.
ये भी पढ़ें: 5G Launch: भारत में 5जी सर्विस हुुई लॉन्च, उद्योगपतियों ने दी अपनी अपनी राय
जिसके बाद पीएम जियो पवेलियन में प्रदर्शित वास्तविक 5जी उपकरणों को देखा. इस दौरान रिलायंस (Reliance) ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे ने नई तकनीक के बारे में पीएम मोदी को बताया. जिसमें पीएम को एक खास किस्म का चश्मा पहनाकर डेमो भी दिलाया. पीएम ने इस दौरान काले रंग का चश्मा लगाया और नई टेक्नोलॉजी का अनुभव लिया.
ये भी पढ़ें: बढ़ती ही जा रही हैं पाकिस्तान की मुश्किलें, ड्रेसिंग रूम में चक्कर खाकर गिर पड़ा ये धाकड़ बल्लेबाज