देशभर में फैल रहे मंकीपॉक्स वायरस (MonkeyPox Virus) को लेकर केरल (Kerala) से एक अच्छी खबर सामने आयी है, बता दें कि भारत में मिला मंकीपॉक्स (MonkeyPox) का पहला मरीज अब पूरी तरह सेहतमंद हो गया है. त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज (Medical College Thiruvananthapuram) में पूरे 17 दिन चले इलाज के बाद अब उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. केरल (Kerala) के कोल्लम का रहने वाला 35 साल का ये युवक कुछ दिनों पहले यूएई (UAE) से वापस लौटा था. जिसके बाद वह मंकीपॉक्स (MonkeyPox) से संक्रमित पाया गया था और इलाज के लिए त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज (Medical College Thiruvananthapuram) अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में कड़ी मॉनिटरिंग के बाद अब युवक बिलकुल स्वस्थ्य है.
ये भी पढ़े : Patra Chawl Scam: संजय राउत के घर पर ED की टीम, हिरासत में लिए जा सकते हैं शिवसेना सांसद
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज (Veena George) ने कहा कि "राज्य का पहला मंकीपॉक्स (MonkeyPox) का मरीज़ अब पूरी तरह ठीक हो गया है. जांच के बाद उसकी सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया .
बता दें कि केरल में मंकीपॉक्स (MonkeyPox) का पहला मरीज़ मिलने से देशभर में सनसनी फ़ैल गयी थी. 12 जुलाई को यूएई से ये व्यक्ति त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पहुँचा था. इसके बाद जांच के दौरान मंकीपॉक्स वायरस (MonkeyPox Virus) से संक्रमित पाया गया और उसे 31 जुलाई को अस्पताल से मुक्ति मिली .